खूंटी सीट जीत रही है कांग्रेस, ईमानदारी से काम करें कार्यकर्ता: गुलाम अहमद मीर

खूंटी सीट जीत रही है कांग्रेस, ईमानदारी से काम करें कार्यकर्ता: गुलाम अहमद मीर
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी सीट जीत रही है कांग्रेस, ईमानदारी से काम करें कार्यकर्ता: गुलाम अहमद मीर


खूंटी, 4 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस केमटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर शुक्रवार देेर रात खूंटी लोकसभा के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा के आवासीय कार्यालय पहुंचे। मीर ने गठबंधन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गर्म जोशी से लोकसभा चुनाव में लगने और हर संभव वोटरों को वोटिंग के लिए जागरूक करने की नसीहत दी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने की। कांग्रेस मीर ने कहा कि इस बार खूंटी लोकसभा हम सभी जीत रहे हैंँ, फिर भी सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से ईमानदारी पूर्वक आपने कार्य का निर्वाह करने काय निर्देश दिया।

मौके पर प्रदेश कांग्रेस केमटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, दयामनी बारला, अमरेन्द्र सिंह, मानस सिन्हा, रविन्द्र सिंह, पीटर मुन्डू, देवजीत देवघरिया, गुलाम गौस आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story