रामगढ़ में सीसीएल कर्मी ने की खुदकुशी
रामगढ़, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बरकाकाना में एक सीसीएल कर्मी ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। वह पिछले लंबे समय से तनाव में चल रहा था। उसकी पहचान केंद्रीय कर्मशाला के कर्मचारी राजेश कुमार मिश्रा के रूप में हुई है।
मृतक की पत्नी संतोषी मिश्रा ने बताया कि उनका परिवार सीसीएल कॉलोनी के बैंक मोहल्ला में क्वार्टर संख्या 1बी/5 में रहता है। वह शुक्रवार की शाम बेटे के साथ बाजार निकली थी। इस बीच उसकी सास भी बाहर टहलने चली गई। जब वे लोग घर लौटे तो दरवाजा खुला देखकर चौंक गए। जब अंदर कमरे में घुसे तो राजेश को पंखे से फंदे पर झूलता पाया। राजेश कुमार शुक्रवार शाम ड्यूटी से घर लौटे थे। सूचना पर बरकाकाना ओपी पुलिस पहुंची और शव को शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजेश कुमार मिश्रा किस बात को लेकर तनाव में थे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन परिवार वालों की बात से ऐसा लगा कि वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। यह तंगी ऑनलाइन हुए आर्थिक नुकसान के कारण उत्पन्न हुआ था। हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।