मुख्यमंत्री और शिबु सोरेन से सीसीएल सीएमडी ने की मुलाकात
रांची, 15 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद ने मुलाकात की। बुधवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में हुई इस मुलाकात में प्रबंध निदेशक प्रसाद ने आगामी 26 मार्च को कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में होने वाले कोल इंडिया मैराथन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। प्रसाद ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी आमंत्रित किया। इस मौके पर सीसीएल के नोडल पदाधिकारी एसके झा भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।