आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लगा शिविर
खूंटी, 24 नवंबर (हि.स.)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन जिले में किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह ने शुक्रवार कों कर्रा प्रखंड की कच्चाबारी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शिविर का निरीक्षण किया। अभियान के तहत अबुआ आवास योजना को लेकर आवेदन लिये गये।
बिरसा सिंचाई कूप, वनाधिकार पट्टा का वितरण, साइकिल वितरण, आय, जन्म, मृत्यु, जाति, आवासीय प्रमाण आदि के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रिडेट कार्ड एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल लगाए गए।
उन्होंने लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने को कहा। डीडीसी ने कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान का प्रयास किया जा रहा है। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत ग्रामीणों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया।
तोरपा प्रखंड के डोडमा पंचायत में भी कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही खूंटी, रनिया, मुरहू प्रखंड के पंचायत स्तरीय शिविर में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजना के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।