मोर्चा और भाकपा-माले ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
मोर्चा और भाकपा-माले ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि


रामगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। दूसरी आज़ादी के लिए संघर्ष के संकल्प के तहत एक से नौ जनवरी 2026 तक चल रहे जन-अभियान के क्रम में गुरुवार को रामगढ़ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहीद शेख भिखारी, टिकैत उमरांव सिंह और बिरसा मुंडा की शहादत की स्मृति में गुरुवार को आयोजित किया गया।

आदिवासी संघर्ष मोर्चा और भाकपा-माले के संयुक्त बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ के सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक से रैली निकालकर शहीद स्थल फांसीयाही वर पेड़ पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव पचु राणा, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सह-संयोजक देवकीनंदन बेदिया और आरडी मांझी ने कहा कि शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह ने ईस्ट इंडिया कंपनी और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जल-जंगल-जमीन, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए ऐतिहासिक संघर्ष किया और शहादत दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story