सीएजी के डायरेक्टर के. संजय मूर्ति पहुंचे रजरप्पा मंदिर, की पूजा
मां छिन्नमस्तिका का दर्शन कर खुबसूरत वादियों का लिया आनंद
रामगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के डायरेक्टर के.संजय मूर्ति और डिप्टी कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल रेबेका मथाई शुक्रवार को प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना की और मां भगवती से देश व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
पूजा के उपरांत दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर में कुछ समय व्यतीत किया। इस दौरान वहां की खूबसूरत वादियों का भी लुत्फ उठाया। साथ ही मंदिर प्रक्षेत्र का भ्रमण कर यहां की ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंदिर पहुंचने पर मां छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति के लोगों ने स्मृति चिह्न देकर अधिकारियों का स्वागत किया। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इस अवसर पर रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, चितरपुर अंचलाधिकारी दीपक मिंज सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

