बाइक सवारों को रौंदते हुए पलटा बोलेरो, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

बाइक सवारों को रौंदते हुए पलटा बोलेरो, एक की मौत, आधा दर्जन घायल
WhatsApp Channel Join Now
बाइक सवारों को रौंदते हुए पलटा बोलेरो, एक की मौत, आधा दर्जन घायल


पलामू, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ सरैया-सलगस के बीच पेट्रोल पंप की निकट एक तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलट गया। इस घटना में बाइक सवार मुकेश कुमार राम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि महिला सरस्वती देवी और गोविंदा राम गंभीर रूप से घायल हो गए। चर्चा है कि बोलेरो पलटने के बाद उसमेें सवार कई लोग भी जख्मी हुए हैं। मृतक की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी मुकेश राम के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला सरस्वती देवी जरही और गोविंदा राम लेस्लीगंज के लोटवा के निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार राम अपनी बाइक से सरस्वती देवी और गोविंदा राम के साथ शादी समारोह में खाना बनाने के बाद महिला को छोड़ने उसके घर जा रहे थे। इस बीच परशुराम खाप से पांकी के पकरिया बारात जा रही बोलेरो ने बाइक सवार को पीछे से रौंदते हुए पलट गयी। बताया जाता है कि बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार को रौंदते हुए पलटने के साथ ही उल्टी दिशा में घूम गयी। बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।

पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने सोमवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बोलेरो और बाइक को जब्त कर लिया है।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतक के घर पहुंचे। परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। सगालीम पंचायत के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आए दिन पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर दुर्घटना हो रही है, जो चिंता की बात है। मुखिया ने मृतक के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

मृतक मुकेश कुमार राम के भाई की मौत कुछ दिन पूर्व पंजाब में हो गयी थी। जिला प्रशासन के प्रयास से मुकेश के भाई का शव पंजाब से घर आया था। कुछ दिनों के अंतराल में दोनों भाइयों की मौत होने से परिजन चिंचित और परेशान हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story