बाइक-फोर व्हीलर वाहन में जोरदार टक्कर, युवक की मौत

बाइक-फोर व्हीलर वाहन में जोरदार टक्कर, युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बाइक-फोर व्हीलर वाहन में जोरदार टक्कर, युवक की मौत


पलामू, 12 अप्रैल (हि.स.)। किशनपुर-तरहसी मुख्य मार्ग पर पाटन थाना क्षेत्र के लोइंगा में फोर व्हीलर वेगनार वाहन एवं स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल में शुक्रवार शाम जोरदार टक्कर हो गई। बताया जाता है कि फोर व्हीलर गाड़ी तरहसी की ओर से आ रही थीं, ज़बकि मोटरसाइकिल सवार किशुनपुर की ओर से जा रहे थे। इसी बीच तेज गति से आ रही फोर व्हीलर गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

बाइक पर सवार पड़वा के वनखेता निवासी सदन मेहता उम्र 25 वर्ष एवं अरेदाना निवासी विकेश भुइयां उम्र 21 वर्ष बताये जा रहे है, जिसमें विकेश भुइयां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे किशनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज ने दल बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया एवं दोनों वाहनों को जप्त कर ओपी ले गए। दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया। वहीं फोर व्हीलर लोइंगा का बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story