रांची रोड मरार के प्लॉट नंबर 1423 पर चलेगा बुलडोजर
रामगढ़, 24 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले के रांची रोड मरार में सरकारी जमीन पर पड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है। रामगढ़ अंचल अधिकारी रमेश रविदास अपनी पूरी टीम के साथ बुधवार को मरार में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि वहां सरकारी जमीन पर कई घर बना कर रखे गए हैं। यहां तक कि भू माफिया भी वहां जमीन पर अपना कब्जा जमा कर बैठे हैं। मौजा मरार के प्लॉट नंबर 1423 का निरीक्षण करने के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि वहां सरकारी भूमि को गैर कानूनी तरीके से कब्जा किया जा रहा है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बैठे लोगों को जल्द ही स्थान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर सरकारी जमीन खाली नहीं होती है तो बुलडोजर चला कर उसे खाली करा दिया जाएगा। रामगढ़ अंचल अधिकारी रमेश रविदास ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को पहले ही हिदायत दिया गया है। इस इलाके में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों की बंदर बांट किए जाने की सूचना है। यहां अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

