सिंङबोंगा की स्तुति से बढ़ता है प्रेम और भाईचारा: धर्मगुरु बगराय मुंडा
खूंटी, 3 मार्च (हि.स.)। तोरपा प्रखंड के बांदु में रविवार को सरना धर्म सोतोः समिति की 20वीं शाखा स्थापित कर सरना स्थल संस्कार किया गया। साथ ही सरना धर्म प्रार्थना सभा आयोजित कर डाॅ सीताराम मुंडा, राजू पाहन व सरोज तोपनो की अगुवाई में अनुयायियों के साथ सरना स्थल में भगवान सिङबोंगा की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और खुशहाली की कामना की गई। मौके पर धर्मगुरु सोमा कंडीर ने कहा कि सिङबोंगा की स्तुति से आत्मा में भक्ति व श्रद्धा बढ़ती है तथा समाज में प्रेम व भाईचारा की भावना बढ़ती है। इससे लोभ, लालच व अहंकार जैसी बुराइयां दूर होती है।
सिङबोंगा की स्तुति के साथ ही समस्त जीव.जंतु एवं सारी सृष्टि का सम्मान करना ही सरना धर्म का मूल सिद्धांत है। धर्मगुरु बगराय मुंडा ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने अपने मूल धर्म को संगठित कर जिस समृद्ध समाज की कल्पना की थी, वह आज भी अधूरी है। आज हम अपने धर्म. संस्कृति व जल. जंगल. जमीन के संरक्षण के लिए ही सरना धर्म कोड की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।