बूथों पर जाकर प्रधानमंत्री के प्रति सोच को समझे कार्यकर्ता: प्रदेश महामंत्री

बूथों पर जाकर प्रधानमंत्री के प्रति सोच को समझे कार्यकर्ता: प्रदेश महामंत्री
WhatsApp Channel Join Now
बूथों पर जाकर प्रधानमंत्री के प्रति सोच को समझे कार्यकर्ता: प्रदेश महामंत्री


पलामू, 9 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा पलामू के जिला कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने की और संचालन जिला महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि चलो गांव की ओर अभियान को लेकर के बैठक की गई है। इसका उद्देश्य गांव-गांव जाकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान करना है। आम जनमानस में इसका कैसा प्रभाव है? उसका भी अवलोकन करना है। जिन-जिन लाभार्थियों ने योजनाओं का लाभ उठाया है, उनका प्रधानमंत्री के प्रति क्या सोच है इसका भी मूल्यांकन करें, ताकि आने वाले समय में हमें पार्टी द्वारा प्रदत कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में सहूलियत हो।

प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि यह जो कार्यक्रम है व सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों को बूथों पर जाकर के करना है। हर एक कार्यकर्ता पदाधिकारी एक-एक बूथ को देखेंगे और वहां के जनमानस से प्रधानमंत्री के प्रति सोच को समझने का प्रयास करेंगे ताकि आने वाले समय में हम लोग मिल करके चुनाव की तैयारी कर सकें। जो योजनाएं चलाई जा रही है उनका श्त प्रतिशत लाभ लाभुकों को मिल रहा है कि नहीं इस बात की भी जानकारी प्राप्त करेंगे। निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजया नंद पाठक, वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र पांडे ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story