बूथ बदलने पर भड़के मतदाता, सामूहिक वोट बहिष्कार का निर्णय

बूथ बदलने पर भड़के मतदाता, सामूहिक वोट बहिष्कार का निर्णय
WhatsApp Channel Join Now
बूथ बदलने पर भड़के मतदाता, सामूहिक वोट बहिष्कार का निर्णय


पलामू, 9 मई (हि.स.)।जिले के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती बूथ संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा को बदल कर बूथ संख्या 231 स्तरोन्नत उच्च विद्यालय महुडंड (दक्षिणी भाग) रीलोकेट करने पर लोहबंधा, नासोजमालपुर, नइया गांव के मतदाताओं ने नराजगी जताई है। साथ ही सामुहिक वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है।

मतदाताओं ने गुरुवार को कहा कि जिला प्रशासन के इस निर्णय से आक्रोश है। बदलाव किए गए बूथ संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा से नये बूथ संख्या 231 स्तरोन्नत उच्च विद्यालय महुडंड (दक्षिणी भाग) की दूरी 12 किलोमीटर है। इस चिलचिलाती धूप में नए बूथ पर जाकर मतदान करने से इनकार किया। कहा कि सभी लोग 1998-99 ई. से लोकसभा व विधानसभा के आम चुनाव में मूल मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहबंधा में मतदान करते आयें हैं। पूर्व की भांति मतदान केन्द्र पर मतदान करेंगे। मांग पूरी नहीं होने पर बाध्य होकर सामुहिक वोट बहिष्कार किया जाएगा।

बताते चलंे कि जिले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 मतदान केंद्रों में बदलाव किया गया है। छतरपुर, हुसैनाबाद एवं डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र बदले गए हैं। मतदान केंद्र संख्या 229 पर मतदाताओं की संख्या 801 है, जिसमें पुरुष मतदाता 429 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 372 है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story