बुलेरो से तस्करी कर बिहार ले जाने के क्रम में 20 पेटी शराब जब्त

बुलेरो से तस्करी कर बिहार ले जाने के क्रम में 20 पेटी शराब जब्त
WhatsApp Channel Join Now
बुलेरो से तस्करी कर बिहार ले जाने के क्रम में 20 पेटी शराब जब्त


पलामू, 8 जून (हि.स.)।जिले के हुसैनाबाद थाना के टेंटा गांव के समीप से बुलेरों से बिहार ले जाई जा रही 20 पेटी शराब पुलिस ने बरामद की है। एसआई शशि शेखर पांडे ने शनिवार को बताया कि एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि टेन्टा गांव के रास्ते झारखंड से शराब की खेप बिहार भेजी जा रही है। एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के निर्देश पर गठित टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुलेरो वाहन पर ले जाई जा रही खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस को आता देख वाहन पर सवार व चालक भागने में सफल हो गए।

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शराब के साथ वाहन को जब्त कर लिया गया है। बुलैरो वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 24 पी 1413 है। बुलेरो पर 20 पेटी टनाका शराब थी। प्रत्येक पेटी में 180 एमएल की 48 बोतल शराब है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story