बोझ उठाने में अक्षम दिव्यांग मतदानकर्मियों में दिखा उत्साह

बोझ उठाने में अक्षम दिव्यांग मतदानकर्मियों में दिखा उत्साह
WhatsApp Channel Join Now
बोझ उठाने में अक्षम दिव्यांग मतदानकर्मियों में दिखा उत्साह


पलामू, 12 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव कराने के लिए दिव्यांग मतदानकर्मियों को भी लगाया गया है। सभी पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। पलामू जिले के हरिहरगंज के कटैया बूथ के लिए रवाना हुए सभी चारों कर्मी दिव्यांग थे। दो कर्मी लाठी के सहारे थे, जबकि दो पैर से दिव्यांग होने के कारण खुद से चलने फिरने में सक्षम थे। सभी को बोझ उठाने में तकलीफ तो हो रही थी, लेकिन जोश बरकरार था।

मतदानकर्मियों में एनएच के खलासी सुरेन्द्र सिंह, पारा शिक्षक गणेश सिंह, रिंकू कुमार एवं अरूण कुमार थे। सुरेन्द्र अबतक कई चुनाव करा चुके हैं। रिटायरमेंट में उनकी एक वर्ष बाकी है। पीठ दर्द से परेशान थे। सुनाई भी कम दे रहा था। लाठी के सहारे मतदान कराने के लिए निकल रहे थे। इसी तरह गणेश दूसरी की बाइक पर बैठकर आए। लाठी के सहारे नीचे उतरे। उनकी दिव्यांगता 45 प्रतिशत थी। प्रजाइडिंग ऑफिसर रिंकू कुमार पैर से 50 प्रतिशत दिव्यांग थे, जबकि अरूण भी 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग बताए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story