मुर्गी फॉर्म संचालक का शव कुएं से बरामद

मुर्गी फॉर्म संचालक का शव कुएं से बरामद
WhatsApp Channel Join Now
मुर्गी फॉर्म संचालक का शव कुएं से बरामद


दुमका, 10 मार्च (हि.स.)। जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र में नवाडीह गांव में कुएं से शव मिलने से रविवार को सनसनी फैल गई। पुलिस पोल्टी फार्म के मालिक जनार्दन यादव (38) के रूप में शव का शिनाख्त की।

पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस परिजनों को सौंप अनुसंधान में जुट गई है। सुबह गांव के लोगों ने कुआं में शव देखने के बाद तालझारी थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। घरवालों ने पुलिस को बताया कि जंगलपुर गांव के जनार्दन यादव का गांव में ही पोल्टी फार्म है। फार्म से होने वाली गंदगी को लेकर कुछ दिनों पूर्व नावाडीह गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद हुआ था।

घरवालों का कहना है कि उसी युवक ने पहले जमकर पिटाई की और अधमरा होने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए कुआं में फेंक दिया। मामले में थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि हत्या है या फिर हादसा, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story