गुरुनानक सेवा जत्था का रक्तदान शिविर छह को

WhatsApp Channel Join Now
गुरुनानक सेवा जत्था का रक्तदान शिविर छह को


रांची, 3 जुलाई (हि.स.)। गुरु नानक सेवक जत्था की ओर से सेवा भावना के तहत आगमी छह जुलाई को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुनानक भवन हॉल में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी। उन्होंने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी के बताया कि हेल्थ कैंप सुबह 10:30 से दोपहर एक बजे तक चलेगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर निःशुल्क परामर्श देंगे। वहीं रक्तदान शिविर सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा है कि जत्था समय-समय पर दूरस्थ गांवों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री, बैग, रेनकोट, जूते-चप्पल का भी वितरण करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story