युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
खूंटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अरुण संगा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रक्तउदान शिविर का आयोजन किया।
मौके में प्रदेश महासचिव और खूंटी जिला सह प्रभारी शादाब खान ने कहा कि आज के दिन जिस तरह खूंटी जिले में मरीजों के लिए खून की कमी है उसको ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अरूण संगा ने कहा कि जब भी हम रक्तदान करतते है।, तब हम किसी न किसी का जीवन बचाते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी को भी रक्त की जरूरत पड़े, तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। मौके युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुणाल कमल, जिला उपाध्यक्ष शिवालु खान, जिला महासचिव सुमन जायसवाल, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मो अख्तर, युवा कांग्रेस खूंटी विधानसभा अध्यक्ष मो उस्मान खान, मुरहू प्रखंड अध्यक्ष मो नौशाद, रिया तेरी सहित कई अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।