समर्पण शाखा के रक्तदान शिविर सात यूनिट रक्‍त एकत्र

WhatsApp Channel Join Now
समर्पण शाखा के रक्तदान शिविर सात यूनिट रक्‍त एकत्र


समर्पण शाखा के रक्तदान शिविर सात यूनिट रक्‍त एकत्र


रांची, 10 जून (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा ने शाखा अध्यक्ष पूजा अग्रवाल की अध्यक्षता में रक्तदान पखवाड़ा के अंतर्गत दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को किया।

यह आयोजन पेबल बे सोसाइटी रांची में किया गया। शिविर में कुल सात यूनिट रक्त का संग्रह किया गया ।

संस्था की रक्तदान प्रभारी पायल जैन, संयोजिका कोमल पोद्दार, रोजी खंडेलवाल ने पूरे कार्यक्रम को संचालित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया और रक्तदान के महत्व को समझाया गया।

रक्तदाताओं को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही रक्तदाताओं को जूस और फल भी दिया गया। यह शिविर सेवा सदन के चिकित्सकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, रोजी खण्डेलवाल, आशा संथालिया, चंद्रकला, हेमा पोद्दार, लक्ष्मी पोद्दार सहित अन्य सदस्य मौजूद थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story