संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के शिविर में 63 लोगों ने किया रक्तदान
खूंटी, 2 जून (हि.स.)। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान मेंरविवार को राजस्थान भवन खूंटी में रक्त दान शिविर एवं सत्संग का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल खूंटी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था से जुड़े 63 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर गोला (रामगढ़) से आये संत पंचम दास ने अपने संदेश में रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खून नालियों मे नहीं, नाड़ियों मे बहना चाहिए। कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए रांची सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्त दान को महादान कहा गया है, क्योंकि इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती है। कई घंटे चले इस कार्यक्रम में सदर अस्पताल खूंटी के चिकित्सक डॉ वीनू वंदना, अनुज कुमार, सुजीत नाग, पूनम भेंगरा, लूसी पूर्ति, सुमित्रा देवी, संत निरंकारी मंडल के मुखी चक्रधारी सिंह, लखविंदर नायक, देवेंद्र गोप, विनोद महतो, राधामुनि सहित संस्था से जुड़े कई लोग शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।