बूथ कमेटियों के गठन के लिए कांग्रेस के प्रखंड प्रभारियों का मनोनयन

बूथ कमेटियों के गठन के लिए कांग्रेस के प्रखंड प्रभारियों का मनोनयन
WhatsApp Channel Join Now
बूथ कमेटियों के गठन के लिए कांग्रेस के प्रखंड प्रभारियों का मनोनयन


खूंटी, 3 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस के खूंटी जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को विशेष संगठनात्मक बैठक पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बूथ कमेटी गठन सहित पंचायतों एवं गांव के अखरी व्यक्ति तक कैसे पहुंचंे, इस पर विशेष चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बैठक सम्पूर्ण जिला केमटी, प्रखंड अध्यक्षों और सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ की जा रही है, ताकि संगठन को अधिक पभावी बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि बूथ केमटी के गठन के लिए जिला से प्रभारियों की नियुक्ति की गई। कर्रा प्रखंड के लिए सयूूम अंसारी और मंटू देवधरिया, तोरपा के लिए कैसर खान और सुशील सांगा, रनिया के लिए तैयब अंसारी और शब्बीर अंसारी, अड़की के लिए, नईमुद्दीन खान और बसंत सेठ, खूंटी के लिए विलसन तोपनो और मीनाक्षी टोपनो, मुरहू के लिए पौलुस पूर्ति नगर पंचायत के लिए, रविकांत मिश्रा और शशिकांत होरो तथा सुनीता गोप को प्रभारी बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story