मंत्री के बयान के विरोध में भाजपा 18 को देगी धरना

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री के बयान के विरोध में भाजपा 18 को देगी धरना


पश्चिमी सिंहभूमी, 17 अप्रैल (हि.स.)। मंत्री हफीजुल हसन की ओर से संविधान से ऊपर शरीयत को प्राथमिकता देने संबंधी विवादास्पद बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला इकाई ने मोर्चा खोल दिया है। इस बयान को संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान मानते हुए भाजपा ने शुक्रवार को चाईबासा में धरना प्रदर्शन कर विरोध करने की बात कही है। धरना कार्यक्रम सुबह 11 बजे से कोर्ट रोड स्थित पुराने डीसी कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे करेंगे। भाजपा ने स्पष्ट किया है कि यह विरोध प्रदर्शन केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संविधान की गरिमा को बनाए रखने की दिशा में जनजागरण का प्रयास है। पार्टी नेताओं ने गुरुवार को कहा कि मंत्री का यह बयान धार्मिक तुष्टिकरण की चरम सीमा को दर्शाता है और राज्य सरकार की चुप्पी उसकी मंशा को उजागर करती है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में राज्य में बढ़ती सांप्रदायिक घटनाएं और हिंदू त्योहारों पर पत्थरबाजी जैसी घटनाएं इसी तुष्टिकरण नीति का परिणाम हैं। इससे झारखंड की सामाजिक एकता और शांति व्यवस्था खतरे में पड़ रही है।

धरना को पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक शशि भूषण समड़, जवाहरलाल बानरा, गुरुचरण नायक, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद और गीता बालमुचू सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story