भाजपा उम्मीदवार वीडी राम का विरोध, सड़क नहीं बनने से लोगों में गुस्सा
पलामू, 12 अप्रैल (हि.स.)। पलामू अजा लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार वीडी राम का विरोध किया गया है। नामांकन से पहले लोगों से वोट को लेकर मिलने के दौरान पलामू जिले के पाटन प्रखंड क्षेत्र में विरोध किया गया। इससे संबंधित एक वीडियो में सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो में सांसद का विरोध करते हुए आपत्तिजनक बातें भी बोल रहे हैं।
विदित हो कि वीडी राम के खिलाफ इससे पहले पड़वा, मेदिनीनगर शहर के अलावा अन्य जगहाें पर बैनर लगाकर उन्हें बाहरी व्यक्ति बताया गया था। साथ ही स्थानीय को उम्मीदवार बनाने की मांग की गयी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पलामू संसदीय सीट से वीडी राम की जगह दूसरे उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने का आग्रह किया गया था। यहां यह भी बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले चतरा लोकसभा क्षेत्र में भी सुनील सिंह के विरोध का वीडियो वायरल हुआ था।
वीडी राम का विरोध करते हुए वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्रचार के दौरान कुछ लोग वीडी राम का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने भला बुरा भी कह रहे हैं। उनका कहना था कि पूरे कार्यकाल में सांसद रहते हुए वीडी राम ने कभी उनके गांव का दौरा नहीं किया। ना ही कोई विकास का काम उनके क्षेत्र में किया गया, लेकिन चुनाव से पहले वो एक बार फिर वोट मांगने आ गए। विरोध के दौरान उन्हें बेशर्म तक कह दिया गया। साथ ही अन्य अपशब्द भी बोले गए। वीडियो का स्त्रोत सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। साथ ही इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान समाचार एजेंसी नहीं करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।