सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं डॉ अंबेडकर : कोचे मुंडा

WhatsApp Channel Join Now
सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं डॉ अंबेडकर : कोचे मुंडा


खूंटी, 14 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा तोरपा मंडलकी ओर से मरला गांव में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया।

मौके पर पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि डॉ अम्बेडकर का जीवन सामाजिक न्याय, समानता एवं लोकतंत्र के मूल्यों का प्रतीक है, जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने जीवन भर सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष किया और स्वतंत्रता और सामाजिक समरसता के लिए संघर्ष किया।

मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, रामानंद साहू, संजय नाग, राजू साहू, सुबोध कुमार, शिवनाथ शाहदेव, छोटन भेंगरा, बोलो भेंगरा आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा

Share this story