भाजपा की बैठक में 25 को पूर्व पीएम अटल बिहारी की जयंती पर कार्यक्रम करने का निर्णय

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा की बैठक में 25 को पूर्व पीएम अटल बिहारी की जयंती पर कार्यक्रम करने का निर्णय


खूंटी, 23 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा की ओर से तोरपा प्रखंड के ममरला गांव में मंगलवार को आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से भाजपा मण्डल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधियों के साथ तोरपा विधानसभास्तरीय बैठक हुई।

बैठक में पूर्व विधायक कोचे मुंडा, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता और युवा मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तोरपा विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष और मंडल के प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। बैठक में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई।

मौके पर सर्वसम्‍मति से निर्णय लिया गया कि 24 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके स्मारक या चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया जाएगा। इसके बाद 25 दिसंबर को अटल बिहारी की जयंती के अवसर पर मण्डल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें अटल बिहारी की तस्‍वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा। इसके अलावे 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस बच्चों के साथ मनानेे का भी निर्णय लि‍या गया, जिसमें बच्चों को साहिबजादों के बलिदान और वीरता की गाथा से अवगत कराया जाएगा।

वहीं 28 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में ममरला में विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, इसमें प्रत्येक मंडल से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रनिया के पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम नाग ने कियाा।

बैठक में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधियों के अलावा नीरज पाढ़ी, नीरज जायसवाल, दीपक तिग्गा, केशव कुमार और सौरभ दुबे मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story