भाजपा नेताओं ने स्व जयराम हेमरोम के परिवार को दिये राशन सामान
खूंटी, 18 जून (हि.स.)। कर्रा प्रखंड के चिदी गांव के जयराम हेमरोम की मौत सोमवार को पेड़ गिरने के कारण हो गई थी। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा के निर्देश पर भाजपा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह और भाजयुमो अध्यक्ष विनय गुप्ता ने मृतक के घर जा कर दिवंगत जयराम हेमरोम के स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। विधायक ने भी फोन से उनके परिवार जनों से बात की और सांत्वना दी।
विधायक ने परिवार को आश्वस्त किया कि जयराम के बच्चों और परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। मौके पर भाजपा नेताओं ने परिवार को राशन मुहैा कराया। विधायक ने कर्रा की अंचलाधिकारी से फोन पर बात कर मृतक की पत्नी को तत्काल सामाजिक पेंशन का लाभ दिलाने का निर्देया दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।