भाजपा के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद ने किया जनसंपर्क
खूंटी, 4 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को खूंटी के डाक बंगला रोड, सब्जी मार्केट, लोबिन बगान में घर-घर संपर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गली-मुहल्लों में सबका साथ, सबका विकास अबकी बार मोदी सरकार, खूंटी सांसद कैसा हो अर्जुन मुंडा जैसा हो आदि के नारे लगा रहे थे। लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, अनूप साहू सहित कई कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान में भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।