भाजपा नेताओं ने लोगों तक पहुंचाया नरेंद्र मोदी का संदेश
खूंटी, 1 मार्च (हि.स.)। खूंटी लोकसभा स्तरीय लाभार्थी संयोजक काशीनाथ महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुरहू प्रखंड के चमरा टोली गांव में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की जानकारी दी और प्रधानमंत्री का संदेश और नमस्कार उन तक पहुंचाया।
मौके पर काशीनाथ महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक और सामरिक शक्ति बननेवाली है। हम अभी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर वर्ग को समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है। आज महिलाएं और अधिक आमनिर्भर हो रही हैं। इस लिए आनेवाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर हमें नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।