रामगढ़ में सूर्या इंटरप्राइजेज की अकाउंटेंट से रुपये से भरा बैग छीना
रामगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। शहर में इस बार बाइकर्स गैंग ने भाजपा नेता को शिकार बनाया है। भाजपा नेता सह सूर्या इंटरप्राइजेज के मालिक रंजन कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से मंगलवार की शाम 3:00 बजे 2,40,000 रुपये निकाले थे। उन्होंने वह रुपये अकाउंटेंट निशा कुमारी को दिया और ऑफिस जाने को कहा।
अकाउंटेंट निशा कुमारी ऑटो से अपने कार्यालय की ओर निकली। बिजोलिया में एडवांस केयर की गली में बाइक पर सवार दो लोगों ने उससे रुपये से भरा बैंग छीन लिया। तत्काल इस मामले की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए वहां लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। साथ ही वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।