भाजपा नेत्री सांसद कंगना रनौत बासुकीनाथ में की पूजा-अर्चना
दुमका।, 22 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल के मंडी सांसद भाजपा नेत्री कंगना रंनौत झारखंड के बाबा बैधनाथ धाम के बाद बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंची। जहां बाबा बासुकीनाथ के शिवलिंग मे जल फूल अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा यहां मै पहली बार आई हूं। यह स्थान जीतना धार्मिक है, उतना ही अच्छा है। उन्होंने कहा कि यह स्थान ज्योतिर्लिंग है। यहां मुझे पूजा करने से सुकून मिला।
इधर मीडिया द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हुमायु कबीर को लेकर सवाल किया गया तो वह बचती हुई नजर आयी। यहां बता दें कि देवघर से बासुकीनाथ बाय रोड पहुंची थी। जहां बैदिक मंत्रो के साथ जल फूल लेकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। उसके उपरांत बाबा बासुकीनाथ का आरती भी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

