भाजपा का लोकसभा बूथ स्तरीय सम्मेलन 10 को, तैयारी तेज

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा का लोकसभा बूथ स्तरीय सम्मेलन 10 को, तैयारी तेज


पलामू, 6 मार्च (हि.स.)। भाजपा का लोकसभा बूथ स्तरीय सम्मेलन की तैयारी तेज कर दी गई है। आगामी 10 मार्च को डालटनगंज के शिवाजी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं वरीय नेताओं की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि बूथ सम्मेलन में बूथ कमेटी एवं शक्ति केंद्र के सदस्य सहित प्रखंड एवं जिले के सभी सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सांसद वीडी राम को पुनःप्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष एवं उत्साह है। सभी प्रमुख कार्यकर्ता आज से ही अपने मंडल एवं बूथ शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं से संपर्क एवं विचार विमर्श कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं।

वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि सभी प्रमुख जिम्मेवार कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही सम्मेलन सफल होगा। कार्यकर्ताओं के मनोबल, कार्य कुशलता एवं मेहनत की बदौलत ही पार्टी चुनाव जीतती है। युवा कार्यकर्ताओं की जवाबदेही बढी है।

वरीय नेता प्रेम सिंह ने कहा कि चुनावी शंखनाद हो गया है कार्यकर्ता पूरे लगन एवं निष्ठा के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। परशुराम ओझा ने भी कार्यकर्ताओं से अपील की वह पार्टी के हर एक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम दें और चुनावी समर में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहरा कर अपनी जीत सुनिश्चित कर दें।

बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच विनोद सिंह, रविंद्र सिंह, नरेंद्र पांडे, विभाकर पांडे, अविनाश वर्मा, दुर्गा जौहरी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story