खूंटी लोकसभा सीट से सुबोध पूर्ति ने किया नामांकन

खूंटी लोकसभा सीट से सुबोध पूर्ति ने किया नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी लोकसभा सीट से सुबोध पूर्ति ने किया नामांकन


खूंटी, 25 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड उलगुलान संघ के समर्थन पर स्वतंत्र उम्मीदवार सुबोध पूर्ति ने गुरुवार को खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रदिाखल करने के बाद सुबोध पूर्ति ने मुरहू प्रखंड के मुंडा कुंजला में केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

कार्यालय उद्घाटन के बाद संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी सुबोध पूर्ति ने कहा कि आम चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों ने हमेशा से आदिवासियों की ज्वलंत समस्याओं और जन आकांक्षा तथा मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम किया है। पूर्ति ने कहा कि इस आम चुनाव में झारखंड उलगुलान संघ की अगुवाई में आदिवासी हित के लिए एकजुट होकर दबाव बनाना होगा, वरना आनेवाले समय में हम आदिवासियों का अस्तित्व, अस्मिता पहचान, संस्कृति, परंपरा, व्यवस्था और जल, जंगल, जमीन के अधिकार को समाप्त कर दिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से केंद्रीय चुनाव कार्यालय के प्रभारी की जिम्मेवारी रतन मुंडा को सौंपी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story