खूंटी में बिरसा किसान रथ के माध्यम से किसानों को दी जा रही कृषि और पशुपालन की जानकारी

खूंटी में बिरसा किसान रथ के माध्यम से किसानों को दी जा रही कृषि और पशुपालन की जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में बिरसा किसान रथ के माध्यम से किसानों को दी जा रही कृषि और पशुपालन की जानकारी


खूंटी, 2 जनवरी (हि.स.)। बिरसा किसान रथ का परिभ्रमण जिले के विभिन्न प्रखंडों में किया जा रहा है। अब तक इसका परिभ्रमण खूंटी, रनिया और अड़की प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में किया गया। इसी क्रम में मंगलवार रथ का परिभ्रमण कर्रा प्रखंड की बकसपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में किया गया।

रथ के माध्यम से किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, बीज वितरण, टपक सिचाई, फलों की खेती, बिरसा किसान पाठशाला, पशुधन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन जैसे विषयों पर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। रथ के साथ आत्मा, पशुपालन, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग तथा जनसेवक, बीटीएम, एटीएम और कृषक मित्र भी भ्रमण कर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

बिरसा रथ बुधवार को कर्रा प्रखंड की लोधमा और घुनसुली पंचायत का परिभ्रमण करेगा। अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं की जानकारी हो, इसके लिए जागरुकता रथ के माध्यम से प्रखण्ड स्तर पर प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story