बिना जांच किए दखल कब्जा दिलाने पर होगा आन्दोलन: भाकपा

बिना जांच किए दखल कब्जा दिलाने पर होगा आन्दोलन: भाकपा
WhatsApp Channel Join Now


बिना जांच किए दखल कब्जा दिलाने पर होगा आन्दोलन: भाकपा


पलामू, 23 नवंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सदर प्रखंड के चियांकी के खतियानी रैयतों, आदिवासियों एवं दलितों के साथ भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के नेताओं ने गुरुवार को सदर सीओ के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो, चंद्रशेखर तिवारी, मृत्युंजय तिवारी ने किया। सदर अंचलाधिकारी का घेराव करते हुए ‘सदर सीओ होश में आओ’ के नारे लगाए गए। बाद में मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सीओ को सौंपा गया।

मौके पर भाकपा जिला सचिव ने कहा कि चियांकी सत्याड़ी टोला के खाता नंबर 71 एवं 79, प्लॉट नंबर 1959, 1960, 1953 1957 जो आदिवासियों एवं दलितों की खतियानी भूमि है जिस पर अभी वर्तमान समय में अरहर की फसल भी लगी हुई है और वहीं जमीन एनएच बाइपास में जा रही है जिसका सिविल कोर्ट पलामू और कमिश्नर के यहां केस भी चल रहा है। इस मामले में बिना स्थल जांच किए एलपीसी जारी नहीं होना चाहिए। इसी जमीन को शहर के बड़े रसूखदार हड़प कर उसका एनएच 75 का मुआवजा प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन भाकपा उनके मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story