टेलर ने बाइक को लिया चपेट में, बाइक चालक की मौत
खूंटी, 3 मार्च (हि.स.)। खूंटी-रांची रोड में निर्माणाधीन बस स्टैंड के समीप रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार टेलर ने एक बाइक को सामने से चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उठाकर एंबुलेंस से सदर अस्पताल खूंटी भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रांची की ओर से खूंटी की ओर तेज रफ्तार में आ रहे एक टेलर घटनास्थल के समीप एक पिकअप वैन को ओवरटेक कर रहा था। उसी दौरान सामने से मोटरसाइकिल आ गई, जिसे टेलर अपनी चपेट में लेते हुए मौके से फरार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।