सोमवार को हर सनातनी अपने गांव-घर में दीपावली मनायें: अश्विनी शर्मा
खूंटी, 21 जनवरी (हि.स.)। कर्रा प्रखंड के बिकुवादाग मंडा टांड स्थित शिव मंदिर प्रांगण की रविवार को साफ-सफाई की गई। साथ ही पूरे गांव और मंदिर परिसर में बजरंगी झंडे लगाये गये।
सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवक मोटर साइकिल मे बजरंगी झंडा फहराते हुए जय श्रीराम, जय बजरंगबली का उद्घोष करते शिवालय पहुंचे। बाद में यह जत्था जुलूसे के रूप में चांपी, गडाटोली, सोसो, मिटकोरा, निधिया, जोजोदाग होते हुए पुनःः बिकुवादाग शिवालय पहुंचा। अश्विनी शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को शिवालय प्रांगण में सुबह पूजा-अर्चना के बाद दोपहर मे भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।