खूंटी में बाइक रैली निकाल कर नशापान के खिलाफ लोगों को किया जागरूक
नशे के विरुद्ध अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं: कमांडेंट
खूंटी, 23 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर एनसीबी रांची ज़ोन के बैनर तले रॉयल किंग्स मोटरसाइकिल क्लब और रांची राइडर्स द्वारा एनसीबी के सहयोग से रविवार को जुबली पार्क जमशेदपुर से एनसीबी जोनल कार्यालय रांची और रांची से 94 बटालियन सीआरपीएफ कैंप खूंटी तक बाइक रैली निकाली गई।
रैली के दौरान खूंटी कोर्ट के अधिवक्ता केदार ने बच्चों के साथ रास्ते में राइडर्स को गुलाब फूलों के साथ स्वागत किया। कमांडेंट विनोद कुमार, एनसीबी के सहायक निदेशक राणा प्रताप यादव और अधीक्षक एस शारिक उमर ने राइडर्स को संबोधित करते हुए नशापान के विरुद्ध अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। मौके पर कमांडेंट 94 बटालियन विनोद कुमार ने उपस्थित सभी राइडर्स के साथ ही एनसीबी एवं सीआरपीएफ पदाधिकारियों को नशापान के विरुद्ध शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर एनसीबी के सभी पदाधिकारी और 94 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।