सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत
दुमका, 31 अगस्त (हि.स.)। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सकरभंगा गांव के पास शनिवार को बाइक की भिड़ंत में 24 वर्षीय कुदरत अंसारी की मौत हो गई। वहीं भतीजा समीर अंसारी घायल हो गया। घायल का मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया। मृतक शिकारीपाड़ा के खाड़ूकदमा गांव का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि समीर की कुछ दिन से तबीयत ठीक नहीं रह रही थी।
सुबह चाचा कुदरत अंसारी बोला कि दुमका जाकर अस्पताल में दिखा देते हैं। दोनों बाइक से निकले। सकरभंगा गांव के समीप तेज गति से जा रहे एक बाइक सवार ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने कुदरत को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक में सवार युवक को भी हल्की चोट आई है। उसका भी इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।