बिजली विभाग के मनमाने रवैये के खिलाफ राजद का धरना प्रदर्शन
पलामू, 8 दिसंबर (हि.स.)।जिले के छत्तरपुर एवं नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग के मनमाने रवैया के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल पलामू के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बिजली विभाग के कार्यालय परिसर में शुक्रवार को किया गया। अध्यक्षता राजद के पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा एवं संचालन छत्तरपुर प्रखंड अध्यक्ष सन्तोष यादव ने किया।
मौके पर जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि दोनों प्रखंड के ग्रामीण बिजली विभाग की मनमानी से त्राहिमाम हैं। इसी को लेकर हमलोग ने धरना प्रदर्शन करने को ठान लिया था। पलामू प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता एवं छत्तरपुर बिजली विभाग के कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद के खिलाफ हमलोगों ने बिगुल फूंक दिया है। जबतक गलत तरीके से जारी बिजली बिल माफ नहीं होगी, तबतक हमलोग शांत बैठने वाले नहीं हैं। इसके लिए हमलोग को राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के पास ही क्यो न जाना पड़े?
धरना के माध्यम से सात सूत्री मांग की गई। इनमें छत्तरपुर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद को शीघ्र बर्खास्त करने, बिचौलियगिरी करने वाले छत्तरपुर के मसीहानी निवासी दैनिक मजदूर अनिल सिंह पर मुकदमा दायर करने, प्रखंड क्षेत्र के किसी भी गांव में ट्रांसफर्मर जल जाने पर पैसे लेकर उस जगह नया ट्रांसफर्मर देने की प्रवृति में बदलाव लाने आदि शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।