रामगढ़ में अवैध कोयला लदे पांच ट्रक जप्त
रामगढ़, 19 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने शनिवार को भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला लदे पांच ट्रकों को जब्त किया गया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि रांची जिले के खलारी क्षेत्र की ओर से अवैध कोयला लदे ट्रक रामगढ़ जिले में प्रवेश किए थे। जैसे ही उन्हें गुप्त सूचना मिली तत्काल पतरातू क्षेत्र की पुलिस को अलर्ट किया गया।
एसपी के निर्देश पर भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार ने वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान पांच ट्रकों को रोका गया। सभी 12 चक ट्रकों पर अवैध कोयला लादा गया था और इसकी तस्करी की जा रही थी। जब ट्रकों में जेएच 12 डी 0692, जेएच 02 जेड 6053, जेएच 01 बीसी 9474, जेएच 02 एएस 7553, जेएच 02 एबी 6053 शामिल हैं। एसपी ने बताया कि कोयला तस्करी किसके इशारे पर हो रही थी और तस्करों में कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। छापेमारी के दौरान सभी ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।