झारखंड सरकार पर जमकर बरसे सांसद रवि किशन

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड सरकार पर जमकर बरसे सांसद रवि किशन


झारखंड सरकार पर जमकर बरसे सांसद रवि किशन


लातेहार, 25 सितंबर (हि.स.)। भाजपा की परिवर्तन यात्रा में बुधवार को भोजपुरी स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन लातेहार पहुंचे। लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रवि किशन ने वर्तमान की झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा।

रवि किशन ने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार जिहादियों का पोषक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जिस प्रकार आदिवासी समाज, हिंदू समाज तथा अन्य लोगों की संख्या कम हो रही है और जिहादियों की संख्या बढ़ रही है यह काफी गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड में कोई सुरक्षित नहीं है। जिहादी मानसिकता के लोग बेटी बहू को निशाना बना रहे हैं और वर्तमान की झारखंड सरकार उन जिहादियों को संरक्षण दे रही है।

रवि किशन ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में किसी की औकात नहीं है कि बेटी-बहनों पर गलत निगाह डाले। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार का परिणाम यह है कि जिहादी मानसिकता के लोगों पर पूरी तरह अंकुश लगाया गया है। आने वाले चुनाव के बाद जब झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तो यहां भी लोग पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा की कमी नहीं है लेकिन वर्तमान में जो लोग शासन में हैं उन लोगों के द्वारा लूट मचाई गई है। भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य में विकास की गंगा बहेगी।

इससे पूर्व भोजपुरी स्टार सांसद रवि किशन ने लातेहार जिले के हेरहंज और बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में रोड शो भी किया।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद कालीचरण सिंह पूर्व विधायक प्रकाश राम समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story