भवराही जंगल के पहाड़ी से मिला युवती का नरकंकाल, 20 दिन से थी लापता
पलामू, 9 मई (हि.स.)। जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला रोड में टुई पहाड़ी के बगल में भवराही जंगल के पहाड़ी से गुरुवार को नरकंकाल बरामद किया गया। जंगल में नरकंकाल फंदे से लटका हुआ था। नीचे के पूरे हिस्से को जंगली जानवर नोंच खाए थे। उपर का कुछ हिस्सा नजर आया। स्थानीय लोगों द्वारा इसे देखे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। तुरंत बाद छतरपुर पुलिस को सूचना दी गयी। थाना प्रभारी राजेश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे एवं नरकंकाल को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया।
थाना प्रभारी ने कुछ घंटे बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नरकंकाल की पहचान की। खेन्द्राखुर्द की खुशी कुमारी (17) के रूप में नरकंकाल की पहचान की गयी। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि खुशी के परिजनों से पूछताछ करने के बाद यह पता चला कि मृतका खुशी कुमारी मानसिक रूप से बीमार थी, जिसका इलाज स्थानीय डॉक्टर से करवाया जा रहा था। पहले भी कई बार घर से भाग गई थी, जो खोजने पर मिल चुकी थी, लेकिन इस बार 20 दिन पहले जब खुशी घर से लापता हुई तब परिजनों ने अपने रिश्तेदार और लोकल क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन नहीं मिली।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।