भरठुआ बन्दूक के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार

भरठुआ बन्दूक के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
भरठुआ बन्दूक के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार


पलामू, 18 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ थाना पुलिस ने ग्राम धावा के बेहराखाड़ टोला में छापामारी कर एक बुजुर्ग माना मुंडा (65) को एक नाली भरठुआ बन्दूक के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। बंदूक बरामद होने पर पूछताछ में माना मुंडा ने कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया। ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया।

थाना प्रभारी नीलेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि धावा के बेहराखाड़ टोला में एक व्यक्ति अवैध रूप से अपने घर में हथियार रखे हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस मौके पर पहुंची। सर्च करने पर माना मुंडा के मिटटी से बने घर के आंगन के बगल वाले कमरे से एक लकड़ी एवं लोहे का बना एक नाली भरठुआ बन्दुक बरामद हुआ। अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। गुरूवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story