भारत विकास परिषद ने जरूरतमंदों के बीच छाते का किया वितरण

WhatsApp Channel Join Now
भारत विकास परिषद ने जरूरतमंदों के बीच छाते का किया वितरण


रामगढ़, 28 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ शहर में भारत विकास परिषद संस्थान के तत्वावधान में रविवार को जरूरतमंदों के बीच छाते का वितरण किया गया। शहर के सुभाष चौक, बस स्टैंड, सब्जी मंडी में सुदूर गाँव से आए सब्ज़ी विक्रता के बीच छतरी वितरण किया गया।

मौक़े पर संस्था के अध्यक्ष हरीश चौधरी ने कहा निर्धन महिलाओं के बीच छाता वितरण करना सुखद अनुभव है। भारत विकास परिषद् अपने सामाजिक उतरदायित्व का निर्वहन करता रहा है। कार्यक्रम मे सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में रिक्सा चालकों के बीच रेन कोट एवं छाते का वितरण किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, मनोज मोदी, प्रकाश अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, अजय कुमार अग्रवाल, वरुण बगड़िया, रामप्रवेश गुप्ता तथा उमेश राजगढ़िया इत्यादि अनेकों सदस्य मौजूद थे। सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा रेन कोट एवं छाता वितरण का प्रोग्राम आगे भी जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story