भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का पुतला
पलामू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को असफल सरकार का मुखिया बताकर मंगलवार की शाम छहमुहान पर पुतला दहन किया। पुतला फूंकते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष ज्योति पांडेय ने कहा कि विगत 2 दिन पहले जेएससीसी द्वारा विभिन्न पदों हेतु आयोजित परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई। इसे लेकर राज्य भर के प्रतियोगी छात्रों में काफ़ी रोष व्याप्त है। युवा मोर्चा राज्य के युवाओं की आवाज बनकर निकम्मी युवा विरोधी सोरेन सरकार के खिलाफ़ आवाज बुलंद करेगी।
मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अन्य राज्यों में पूर्व से ही काम कर रहे लोगों को नियुक्ति पत्र देने के लिए बेवजह परेशान कर भोली भाली जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रही है हेमंत सरकार। पूर्व में भी भाजपा के मुख्यमंत्री का आगमन पलामू में हुआ है, लेकिन हेमंत सोरेन के आगमन पर सारे स्कूल-कॉलेजों को बंद कराकर उनकी स्कूल बसों को संख्या लाने में लगाया गया है और स्कूली बच्चों को राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल करके अपनी वाहवाही बटोरी जा रही है। इनकी सोच शैक्षणिक व्यवस्था को ध्वस्त करने की है। पूर्व में किए गए हैं चुनावी वादे सिर्फ़ वादे बनके रह गयी।
भाजपा नेता परशुराम ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य भर में घूम-घूम कर ऑफर लेटर बांटना केवल आईवास है। अविनाश वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा अब तक किसी भी पद के लिए कोई भी नियुक्ति नहीं लेना हास्यास्पद है। केवल पुरानी भाजपा शासन की रघुवर दास सरकार द्वारा ली गई परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों के बीच नियुक्ति पत्र बांट कर सरकार केवल बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। छात्रों द्वारा परीक्षा में हुई धांधली को लेकर जब आवाज उठाई गई तो सरकार द्वारा उन पर केस दर्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।