भाजपा प्रत्याशी ने चैनपुर के गांव गांव में किया दौरा-जीतने वाली मोदी सरकार के पक्ष में करें मतदान: वीडी राम
पलामू, 11 मई (हि.स.)। पलामू के निवर्तमान सांसद और पलामू लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने शनिवार को चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांव पूर्वडीहा, लिधकी, पतरिया, बोकेया, कटुवल, कोशियारा एवं पथरा में जनसंपर्क अभियान चलाया और स्वयं तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान हेतु अनुरोध किया।
मौके पर सांसद ने कहा कि सभी लोग जितने वाले प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के पक्ष में मतदान कीजिये। दूसरी पार्टियों को मतदान करना अपने बहुमूल्य वोट को बर्बाद करने जैसा होगा। मोदी सरकार किसी जाति-धर्म और समुदाय में विभेद नहीं करती, उनके लिए देश के सभी जाति-धर्म वर्ग समुदाय के लोग उनके परिवार हैं और उनके नज़र में सिर्फ चार जातियां-गरीब, युवा, महिला और किसान हैं। आज के परिपेक्ष्य में मोदी का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। दूसरी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देती है, जबकि मोदी का परिवार इस देश की जनता है, वहीं पूर्व की अपेक्षा इस चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी अनुरोध किया।
यदि मोदी सरकार पुनः सत्ता में आती है तो 2029 तक भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। बताया कि 13 मई को होने वाले चुनाव का समय सुबह सात से शाम के पांच तक है, लेकिन उन्होंने लोगों को सात बजे से पहले मतदान के लिए कतार में खड़े होने का अनुरोध किया और बताया कि यदि पांच बजे शाम तक कोई व्यक्ति कतार में खड़ा हो जाता है तो उसको मतदान देने से रोका नहीं जा सकता चाहे कितनी भी देर क्यों ना हो जाए।
उन्होंने कहा कि ईवीएम में तीसरे क्रमांक पर उनका नाम एवं कमल फूल छाप होगा, जिस पर बटन दवाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने हेतु अनुरोध किया और आशीर्वाद मांगा।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।