भाजपा की झूठ को रोकेगी कांग्रेस, कार्यकर्ता दिखाएं तत्परता : शेषणारायण
पलामू, 23 दिसंबर (हि.स.)। डालटनगंज के कांग्रेस भवन परिसर में पलामू लोकसभा स्तरीय युवा कांग्रेस मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया।
मौके पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी सह राष्ट्रीय सचिव शेषणारायण ओझा ने संगठन को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए धार देने के लिए कई सूत्र दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस गठबंधन के राज्य सरकार को भी मोदी जी की योजना बता कर गल्ली मोहल्लों में झूठ परोसते हैं, जिसे हमें रोकने और लोगों को अपनी योजनाओं का लाभ दिलाने की आवश्यकता है।
प्रभारी ने कहा कि 14 लोकसभा क्षेत्र में युवा कार्यक्रम किया जा रहा है। वरिष्ठ से सीख लेने की कोशिश की जा रही है, जबकि युवा से मामले पर चर्चा हो रही है कि किस प्रकार संगठन को मजबूत बनाना है। पुनः पहचान दिलानी है और जुड़ाव पर चर्चा कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है, ताकि कार्यकर्ता जब ग्रामीण तक जाएंगे और देश की स्थिति से लोगों को अवगत कराते हुए इसमें बदलाव के लिए सबकी जिम्मेदारी तय करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को सशक्त बनाने के लिए अध्यक्ष की तरह एक आम सदस्य को भी अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी, ताकि हम लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिए भी तैयार रहेंगे। मनिका विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की स्थिति से लोगों को जगाने का प्रयास कर रही है। देश में बदलाव के लिए सबको जवाबदेही देने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा के पूर्व कार्यकर्ता सह कुशवाहा समाज के पदाधिकारी कौशलेश कुमार मेहता, शिक्षक नेता सिद्धार्थ आदि के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ली।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।