भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत पर निकली प्रभात फेरी

भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत पर निकली प्रभात फेरी
WhatsApp Channel Join Now
भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत पर निकली प्रभात फेरी


भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत पर निकली प्रभात फेरी


भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत पर निकली प्रभात फेरी


-फांसी का झूला झूल गया मस्ताना भगत सिंह

पलामू, 23 मार्च (हि.स.)।शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर शहादत समारोह समिति मेदिनीनगर के तत्वावधान में शनिवार को प्रभात फेरी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कचहरी चौक से सुबह 8ः30 बजे प्रभातफेरी निकाली गई। मुख्य मार्गों से होते हुए प्रभातफेरी में शामिल लोग भगत सिंह चौक पहुंचे। इस दौरान शहीद ए आजम भगत सिंह के विचारों से संबंधित नारे इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद का नाश हो, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, समाजवाद जिंदाबाद आदि नारे लगाए गए।

चौक पर पहुंचकर मासूम आर्ट ग्रुप, मिशन समृद्धि, नई संस्कृति सोसायटी, के कलाकारों के साथ मिलकर इप्टा के कलाकारों ने रामप्रसाद बिस्मिल, आलोक प्रकाश पुतुल एवं चंद्रशेखर भारद्वाज द्वारा लिखित गीतों की प्रस्तुति कर शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

गीतों की प्रस्तुति के दौरान इप्टा के आलोक प्रकाश पुतुल द्वारा लिखित गीत ‘शहीदों तेरे नगमे,’ रामप्रसाद बिस्मिल द्वारा लिखित गीत ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ और इप्टा बेगूसराय के चंद्रशेखर भारद्वाज द्वारा लिखित गीत ‘फांसी का झूला झूल गया मस्ताना भगत सिंह’ प्रस्तुत किया गया।

गीतों की प्रस्तुति करने वाले कलाकारों में शालिनी श्रीवास्तव, पंकज निराला, संजीत दुबे, बबलू चावला, संजीव कुमार संजू, शशि पांडे, उत्कर्ष दुबे, रवि शंकर, विनय कुमार गुड्डन, चंदा झा, भांजा, फकलू, आकर्ष, सैकत चट्टोपाध्याय सहित कई कलाकार शामिल थे।

इसके बाद शहादत समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण शुक्ला के नेतृत्व में प्रेम भसीन, शैलेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, मिश्रा, केडी सिंह, सुरेश सिंह, आलोक श्रीवास्तव, शिव शंकर प्रसाद, जुगल पाल, बृजनंदन मेहता, शीला श्रीवास्तव, वैजयंती गुप्ता, चंदा झा, पंकज श्रीवास्तव, डॉ इंतखाब असर ने सामूहिक रूप से शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story