बीएफसीएल ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 100 से अधिक लोगों की हुई जांच

WhatsApp Channel Join Now
बीएफसीएल ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 100 से अधिक लोगों की हुई जांच


बीएफसीएल ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 100 से अधिक लोगों की हुई जांच


रामगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड (बीएफसीएल) की ओर से बुधवार को मरार स्थित महतो टोला सामुदायिक भवन में आइरिस के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में क्षेत्र के करीब 100 लोगों की आंखों की जांच की गई। शिविर के दौरान आइरिस के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की विस्तृत नेत्र जांच की गई। जांच के बाद जिन लोगों में दृष्टि दोष पाया गया, उन्हें निःशुल्क पावर चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के लिए कंपनी की ओर से निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी।

बीएफसीएल प्रबंधन ने बताया कि समाज के जरूरतमंद वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है। इसी क्रम में 9 जनवरी को राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय, रांची रोड में एक और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story