रांची के मंईयां योजना के लाभुकों को मिली अप्रैल माह की राशि

WhatsApp Channel Join Now
रांची के मंईयां योजना के लाभुकों को मिली अप्रैल माह की राशि


रांची, 21 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत रांची जिला के लाभुकों को दूसरे चरण में अप्रैल माह की सम्मान राशि का भुगतान शनिवार को कर दिया गया है। दूसरे चरण में कुल 79 हजार 553 लाभुकों के बैंक खाते में 2500 रुपये की सम्मान राशि का भुगतान किया गया है। सभी लाभुकों के बीच आधार बेस्ड बैंक खाते में नौ करोड़ 88 लाख 82 हजार 500 की राशि का भुगतान किया गया है।

इसके पूर्व चार जून को जिला में प्रथम चरण में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत तीन लाख 40 हजार 63 लाभुकों के खाते में 85 करोड़ एक लाख 57 हजार 500 की राशि का आधार बेस्ड भुगतान किया गया था। दोनों चरणों में अब तक चार लाख 19 हजार 616 लाभुकों के बीच एक अरब चार करोड 90 लाख 40 हजार की सम्मान राशि हस्तांतरित कर दी गई।

दू

सरे चरण में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों की संख्या अनगड़ा - 2790, अरगोड़ा शहरी (नगर निगम) – 3067, बड़गाईं शहरी (नगर निगम) – 2310, बेड़ो – 4291, बुंडू – 1725, बुंडू नगर पंचायत (नगर निगम) – 690, बुढ़मू – 3166, चान्हो – 3648, हेहल शहरी (नगर निगम) – 4557, ईटकी – 2052, कांके – 4933, कांके शहरी (नगर निगम) – 348, खलारी – 2103, लापुंग – 2618, मांडर – 4348, नगड़ी – 3764, नगड़ी (नगर निगम) – 2272, नामकुम – 3524, नामकुम (नगर निगम) – 2372, ओरमांझी – 3138, राहे – 1716, रातू – 3731,

सिल्ली – 4370, सोनाहातू – 2073, तमाड़ – 3767, शहर (नगर निगम) – 6180 है।

योजना के तहत जिन लाभुकों का आवेदन पूर्व में स्वीकृत लाभ के लिए उन्हें अपने बैंक खाते से आधार सीडिंग कराना जरूरी है। एक बार फिर से उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने ऐसे लाभुकों से अपना आधार सीडिंग कराने की अपील की है। ताकि, उन्हें योजना का लाभ सुनिश्चित कराया जा सके।

रांची जिला में भौतिक सत्यापन का कार्य जारी है। जल्दा ही भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद शेष योग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिलने लगेगा। वैसे लाभुक जिनका भौतिक सत्यापन लंबित है, वे आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर और सत्यापन प्रपत्र प्राप्त कर अपने भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story