दीवार में सेंधमारी कर चोरी
पलामू, 23 दिसंबर (हि.स.)। छतरपुर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित खजूरी निवासी अनिल सिंह के मकान में शुक्रवार रात चोरों ने घर की बीस इंच की दीवार में सेंधमारी कर करीब 50 हजार रुपए के सामान चोरी कर ली।
इस संबंध में भुक्तभोगी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वे शुक्रवार की रात घर में सब परिवार के साथ सोए हुए थे। शनिवार सुबह जगने पर देखा कि घर के अंदर बीस इंच से अधिक मोटी दीवार पर लगभग 2 फीट से अधिक की सेंधमारी कर कमरे में से जेवरात के अलावे बक्सा तोड़कर चांदी के जेवरात और सिक्के की चोरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पूर्वजों के द्वारा रखे गए चांदी के सिक्के भी चोरों ने चुरा लिए। इस बाबत पीड़ित ने छत्तरपुर थाने में आवेदन देकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।